समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को इटावा लायन सफारी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सफारी के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की।
अखिलेश यादव ने कहा कि “पर्यावरण का संतुलन मानव और वन्यजीवों के बीच संबंधों को मजबूत करता है तथा आसपास के लोगों के लिए जीवनयापन के आर्थिक साधन भी उपलब्ध कराता है। इटावा लायन सफारी समाजवादियों की इसी बड़ी सोच का जीता-जागता उदाहरण है। यहां आना हमेशा एक सुखद अनुभव होता है।”
उन्होंने सफारी प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इटावा लायन सफारी की देखरेख में ईमानदारी से लगे सभी कर्मचारी सराहना के पात्र हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे से कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला।