प्राथमिक विद्यालय बिचपुरी खेड़ा में “चहक कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी और कक्षा-1 के बच्चों से संबंधित था, जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी सुंदर और मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर एसआरजी संजीव चतुर्वेदी और मीनाक्षी पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान निपुण बच्चों एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बाल वाटिका के बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई।
अंत में विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्वेता चंदेल ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया।