वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश एस. ने शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को अनुशासन एवं एकरूपता बनाए रखने का संदेश दिया।
एसएसपी ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को दौड़ लगवाई। इसके साथ ही टीम भावना को मजबूत करने और कार्यकुशलता में एकरूपता लाने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस बल को सतर्कता, तत्परता और अनुशासन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। मौके पर पुलिस लाइन के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।