आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राज्यसभा के पूर्व सांसद और समाजवादी विचारधारा के प्रखर नेता स्व. शिव दयाल चौरसिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सपा जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया ‘वीरू’ ने सपा जिला उपाध्यक्ष आशीष राजपूत, अनवार हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष बृजेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता लाखन सिंह जाटव, वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष अब्दुल माबूद अंसारी के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा नेताओं ने शिव दयाल चौरसिया के संघर्षपूर्ण जीवन और समाजवादी विचारधारा के प्रसार में उनके योगदान को याद किया। इस दौरान सपा जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष अनवार हुसैन और आशीष राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष बृजेंद्र यादव, पीडीए प्रभारी उदयभान सिंह यादव, वरिष्ठ नेता लाखन सिंह यादव, जिला सचिव राजकुमार यादव, नरेंद्र पाल, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फरहान शकील, सपा नेत्री साधना गुप्ता सहित कई नेताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।