उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस) के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने महिला वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और कई सुधारात्मक निर्देश दिए।
कुलपति ने खराब पंखों एवं लाइटों की तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वार्ड की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और बैठने की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर बल दिया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने चिकित्सीय अभिलेखों, उपलब्ध दवाओं और मरीजों को मिलने वाली देखभाल सेवाओं की भी समीक्षा की। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।