भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- दूसरों की पीडा को महसूस कर उन्हें हरसम्भव राहत पहुँचाना ही सबसे बडा पुण्य का कार्य है। इसी सोच के साथ ग्रामीण अंचल के कई समाजसेवियों ने प्राकृतिक आपदा बाढ के शिकार हुए पंजाब के जरूरतमन्द पीडितों के लिए करीब 25 कुन्तल खाद्य सामग्री, 20 हजार रूपया नगदी सहित दैनिक उपयोगी सामान आदि निजी वाहन से पहुँचाया।
विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम मोढी में संचालित बाएफ पशुधन विकास केन्द्र के केन्द्र प्रभारी डा0 युनूस अल्वी ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुर्रा के समाजसेवियों से उक्त पुनीत कार्य में सहयोग करने का आवाहन किया गया था। जिस पर क्षेत्र के समाजसेवियों प्रधान आपेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र यादव, लाल सिंह यादव, अखिलेश यादव, बलवीर यादव, रविन्द्र सिंह, अनुपम सहित कई समाजसेवियों ने अपना हरसम्भव सहयोग किया। सभी समाजसेवियों के सहयोग से एकत्रित हुए 18 कुन्तल आटा, 5 कुन्तल आलू, 30 किग्रा0 दाल, दैनिक उपयोगी सामग्री मच्छर लोशन, हैंडवॉश, साबुन, तेल के अलावा 20 हजार रूपये नगदी एकत्रित हुई है। जिसे गुरूवार को निजी वाहन द्वारा पंजाब के फिरोजपुर ले जाया गया है। जहाँ फिरोजपुर प्रशासन के सहयोग से वहाँ के प्राकृतिक आपदा बाढ से प्रभावित हुए परिवारों को यह राहत सामग्री वितरित की जायेगी। फोटो- पंजाब के लिए बाढ राहत सामग्री लेकर रवाना होते समाजसेवीजन।