प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बसरेहर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने पदाधिकारियों के साथ मिलकर किया।
उद्घाटन के बाद उन्होंने स्वास्थ्य शिविरों का अवलोकन किया और मरीजों से संवाद स्थापित किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों की टीम ने निशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान किया।
इस अवसर पर नवजात शिशुओं को जन्म देने वाली माताओं को किटो वितरित की गईं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद ने सेवा पखवाड़ा अभियान की सराहना की और इसे जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।