13 सितम्बर को आयोजित 6वें स्पाइन कॉन्क्लेव 2025 में कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने भागीदारी की। इस अवसर पर सीएमई (कंटीन्युइंग मेडिकल एजुकेशन) और कैडेवेरिक कार्यशाला का आयोजन विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ऑर्थोपेडिक्स विभाग, केजीएमयू, लखनऊ के विशेषज्ञ एवं अतिथि के रूप में उपस्थित कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने स्पाइन संबंधी विषयों पर अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए।
उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक और अनुसंधान के माध्यम से रीढ़ की बीमारियों के उपचार को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। इस प्रकार के कॉन्क्लेव चिकित्सकों और शोधकर्ताओं के लिए ज्ञानवर्धक और उपयोगी साबित होते हैं।