उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा 11 सितम्बर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सैफई में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को हेपेटाइटिस ए एवं बी जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूक करना था।
विशेषज्ञों ने मरीजों को हेपेटाइटिस के संक्रमण के कारण, बचाव के उपाय तथा समय पर टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विभाग ने बताया कि सही समय पर लगाया गया टीका इन बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
कार्यक्रम के अंत में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि समाज एक स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ सके।