“समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश 2047” कार्यशाला का सफल आयोजन यूपीयूएमएस, सैफई में 09 सितंबर 2025 को हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में ठोस विचारों का आदान-प्रदान करना और जनता से प्राप्त सुझावों को सीधे सरकार तक पहुँचाना रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने विभिन्न अतिथियों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली का सुदृढ़ीकरण बेहद अहम है।
कार्यशाला में विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक विकास को लेकर अपने सुझाव दिए और प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए ठोस कार्ययोजनाओं पर चर्चा की।
यह आयोजन प्रदेश सरकार की उस दूरदृष्टि का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत जनता की भागीदारी से उत्तर प्रदेश को “समर्थ एवं विकसित राज्य” बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।