मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा चयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया विशेष रूप से मौजूद रहीं।
प्रदेश सरकार के “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र के अनुरूप यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई है। राज्य सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सरिता भदौरिया ने नव नियुक्त कनिष्ठ सहायकों को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर न केवल युवाओं के करियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि नियुक्त सहायक अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाकर स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएंगे।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।