भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- मेला-दंगल के सहयोगियों के सम्मान के साथ बुढवा मंगल के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मोती मन्दिर पर आयोजित तीन दिवसीय मंगल महोत्सव सम्पन्न हो गया।
श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर मेला समिति भरथना के तत्वाधान् में लंगूर की मठिया प्रांगण में बुढवा मंगल के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय मंगल महोत्सव का गुरूवार को समापन हो गया। मंचासीन समिति संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, राजेन्द्र चौधरी, बलखण्डी सेंगर, राजेन्द्र दीक्षित पप्पू, अशोक चोपडा, भगवान दास शर्मा, विनोद वर्मा, भूरे पाल आदि की उपस्थिति में अध्यक्ष राज नारायण यादव, मंत्री मदन कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुशवाहा के नेतृत्व में उपरोक्त धार्मिक अनुष्ठान के विशेष सहयोगी संरक्षकों, पुजारी, पत्रकारों, विद्युत, साउण्ड, टेण्ट, डेकोरेशन आदि व्यवस्थापकों सहित समिति के पदाधिकारियों का पट्टिका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर बृजेन्द्र यादव, सत्यप्रकाश यादव, दीपू त्रिपाठी, अरविन्द दुबे, अमन चौधरी, रानू यादव, प्रताप यादव, बडे भदौरिया, रामलखन कुशवाहा, रामप्रकाश पाल, धर्मेन्द्र शाक्य, पंकज पोरवाल सहित समस्त समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद वर्मा ने किया।