भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता की सुपौत्री बेबी अनवी का प्रथम जन्मोत्सव प्रभारी जनपद इटावा के होटल ग्रांड पैराडाइज में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियाँ साझा कीं और सुपौत्री को दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। वहीं परिवारजनों ने आए अतिथियों का तिलक व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा के अनेक नेताओं ने एकत्र होकर गुप्ता परिवार को शुभकामनाएँ दीं। माहौल पूरी तरह उत्साह और पारिवारिक सद्भाव से परिपूर्ण रहा।
कार्यक्रम में जिले के गणमान्य नागरिक, पार्टी पदाधिकारी और गुप्ता परिवार के रिश्तेदार भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और छोटे बच्चों संग जन्मोत्सव का आनंद उठाया।