उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस), सैफई में बुधवार को “हमारा संकल्प है एक प्रशिक्षित नागरिक, सुरक्षित समाज” के संकल्प वाक्य के साथ बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) जन-जागरूकता वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। इस अभियान का संचालन एनेस्थीसिया विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एवं सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में सही समय पर दिया गया सीपीआर किसी भी व्यक्ति के जीवन को बचाने में निर्णायक साबित हो सकता है।
वॉकाथॉन के जरिए विद्यार्थियों और आमजन को यह संदेश दिया गया कि हर नागरिक को बेसिक लाइफ सपोर्ट की जानकारी होनी चाहिए, जिससे किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में तुरंत मदद की जा सके।