उत्तर प्रदेश विधानसभा की “प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा–परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच संबंधी समिति” की बैठक नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने भी सक्रिय सहभागिता की।
बैठक में नगर निकायों के लेखा–परीक्षा प्रतिवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई। नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने समिति के समक्ष वित्तीय कार्यप्रणाली और विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने निकायों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर बल दिया तथा विभागीय अधिकारियों को सभी लंबित लेखा–परीक्षा प्रतिवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निकायों की वित्तीय गतिविधियों की नियमित निगरानी की जाएगी, ताकि विकास कार्य पारदर्शी ढंग से संचालित हो सकें और जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।