नगर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा इटावा नगर में वन विभाग ऑफिस के सामने से होते हुए आवास विकास कॉलोनी से लेकर पुराना राजकीय विद्यालय-2 तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को सुगम व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस सड़क निर्माण से आवागमन में आसानी होगी और आमजन को राहत मिलेगी।
शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व सभासद हीरू तोमर मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके साथ ही अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का हिस्सा बने।
विधायक ने उपस्थित लोगों से कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और विकास की इस पहल का स्वागत किया।