शनिवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा सरबजीत कौर (पुत्री स्व. कमल छाबड़ा) का आज उपचार के दौरान निधन हो गया। घटना के बाद से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
घटना शनिवार की है, जब सरबजीत कौर स्कूटी से अपने घर पंजाबी कॉलोनी लौट रही थीं। तभी चौधरी पेट्रोल पंप के पास एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल मोतीझील ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने छात्रा को उ.प्र. ग्रामीण आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
परिजन उन्हें तुरंत सैफई ले गए, जहां चार दिनों तक लगातार इलाज चला। बावजूद इसके डॉक्टर छात्रा की जान नहीं बचा सके और सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, क्षेत्र में इस दर्दनाक घटना को लेकर शोक व्याप्त है।