भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- आर्य समाज मन्दिर भरथना के तत्वाधान में वेदकथा एवं विश्व कल्याण महायज्ञ का आयोजन आगामी 10 अगस्त से 16 अगस्त तक आर्य समाज मन्दिर गली गोदाम भरथना में किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी संस्था के प्रधान अनिल आर्य, मंत्री मोहन आर्य, कोषाध्यक्ष सतेन्द्र आर्य संजू ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि कस्बा के मुहल्ला गली गोदाम के महर्षि दयानन्द मार्ग स्थित आर्य समाज मन्दिर पर आगामी 10 अगस्त से आयोजित होने वाले वेदकथा एवं विश्व कल्याण महायज्ञ 16 अगस्त, 2025 तक चलेगा। जिसमें प्रातः 7ः30 बजे से 11ः30 बजे तक वेद मंत्रों द्वारा महायज्ञ एवं भजनोपदेश व प्रवचन तथा सांय 07ः30 बजे से 11ः00 बजे तक भजनोपदेश व प्रवचन होगें। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता आचार्य योगेश भारद्वाज गुरूकुल मुजफ्फरनगर, भजनोपदेशक संदीप वैदिक, वेदपाठी एवं मंच संचालक ऋषि राज शास्त्री शिरकत करेगें। पदाधिकारियों ने नगर व क्षेत्र के लोगों से उक्त धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता करके पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।