चितभवन गांव में एक नामी कंपनी के नाम पर नकली लिक्विड यूरिया फ्यूल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। यह अवैध फैक्ट्री एक मकान में संचालित हो रही थी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है और बड़ी मात्रा में माल जब्त कर फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है।
शुक्रवार को कंपनी के अधिकारी सतीश चंद्र प्रशासनिक टीम और पुलिस के साथ चितभवन गांव पहुंचे। बताए गए स्थान पर छापेमारी के दौरान एक अवैध फैक्ट्री संचालित पाई गई, जहां नकली लिक्विड यूरिया फ्यूल बनाया जा रहा था।
पुलिस ने फैक्ट्री से 32 बड़ी बाल्टियां, 20 लीटर की पांच भरी हुई बाल्टियां, 20 लीटर की कई खाली बाल्टियां, 10 लीटर की दो खाली बाल्टियां और टाटा कंपनी के लेबल बरामद किए। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि काफी समय से नकली यूरिया बनाए जाने की सूचना मिल रही थी, लेकिन अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए थे। नकली यूरिया के इस्तेमाल से वाहनों के सीज होने तक का खतरा रहता है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है, जिससे इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।