थाना जसवंतनगर के नगला विशुन गांव में सोमवार रात एक विवाहिता ने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। घटना के समय महिला का पति खेत में सरसों काटने गया था। परिजनों ने समय रहते उसे देख लिया और तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
नगला विशुन निवासी विनीता (30) ने अज्ञात कारणों से घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत विनीता को नीचे उतारा और उसके पति साधुराम को फोन कर बुलाया। साधुराम खेत में काम कर रहा था, सूचना मिलते ही वह घर पहुंचा और 108 एंबुलेंस की मदद से पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बलरई ले गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद विनीता की हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया। विनीता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।