ग्वालियर-बरेली हाईवे पर बढ़पुरा थाना क्षेत्र के चंबल पुल के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी थाना क्षेत्र के गांव हवलियां निवासी 20 वर्षीय हर्ष चौहान और उदी मोड़ चौराहा निवासी 22 वर्षीय शिवम हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों क्षेत्र में होली खेलकर चौराहे की ओर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उदी सीएचसी ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।