आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर भावलपुर गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति और उनके बेटे को टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना में घायल हुए मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के गांव खिरिया निवासी रामनरेश, उनकी पत्नी सरला देवी और बेटा आदेश शिकोहाबाद से लौट रहे थे। भावलपुर गांव के सामने अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।