प्रेस क्लब जसवंतनगर की सदस्यता ग्रहण करने के इच्छुक स्थानीय पत्रकार 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त सभी आवेदन प्रेस क्लब इटावा को प्रेषित कर दिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रेस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य ने बताया कि प्रेस क्लब इटावा में 31 मार्च तक सदस्यता के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। केवल वे पत्रकार जो किसी मान्यता प्राप्त मीडिया संस्थान से जुड़े हैं, वे ही सदस्यता हेतु आवेदन कर सकते हैं।
प्रेस क्लब अपने सदस्यों को निःशुल्क बीमा सुविधा भी प्रदान करता है। इच्छुक पत्रकारों को आवेदन पत्र निर्धारित नियमों और मानकों के अनुसार भरकर 25 मार्च से पूर्व जमा करना होगा। साथ ही, आवेदन पत्र के साथ पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा।