थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कहरी में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी। इस दर्दनाक घटना में मकान के अंदर चारपाई पर लेटे 70 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कार में सवार सभी छह लोग भी घायल हुए हैं।
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ, जब एक कार तेज गति से सड़क किनारे स्थित मकान में घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी। मकान के अंदर चारपाई पर लेटे धनीराम (70 वर्षीय), पुत्र बनवारी लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके बड़े भाई जोहर सिंह (75 वर्षीय) और भतीजे प्रमोद (55 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कार में सवार सभी छह लोग भी घायल हुए हैं और उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे से क्षेत्र में दहशत फैल गई है और स्थानीय लोग सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों को नियंत्रित करने की मांग कर रहे हैं।