क्षेत्र के केस्त गांव निवासी 57 वर्षीय लालता प्रसाद की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। चार दिन पहले उन्होंने धोखे से कोल्ड ड्रिंक समझकर जहरीली दवा पी ली थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी।
लालता प्रसाद सदर तहसील में लेखपाल के रूप में कार्यरत थे। उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी उर्मिला देवी, बेटियां पूनम और बेबी, तथा बेटे भोले और सनी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम का माहौल है और लोग उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह हादसा गलती से जहरीली दवा पी लेने का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है।