ग्राम पंचायत राहतपुर में नव निर्मित अंबेडकर पार्क का भव्य उद्घाटन सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे द्वारा किया गया। यह पार्क ग्राम प्रधान राजेश्वरी दोहरे के नेतृत्व में बनाया गया है, जिसमें संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। साथ ही, पार्क के चारों ओर चहारदीवारी का भी निर्माण किया गया है।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसका पूरा श्रेय हमारे संविधान निर्माता को जाता है। आज हम जिस बराबरी और स्वतंत्रता के साथ समाज में रह रहे हैं, वह संविधान की ताकत का प्रमाण है।”
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि अन्नू दोहरे ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जे पी दोहरे, राजकुमार गौतम, दीपेंद्र दोहरे, रोहित जाटव, सन्नी दोहरे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।