थाना इकदिल क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के मिल्कीपुर धोबनिया निवासी 33 वर्षीय रोहित यादव के रूप में हुई है।
रोहित पिछले 10 महीनों से इटावा के विरारी गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज में पल्लेदारी का काम कर रहा था। गुरुवार की शाम वह खाना खाने के बाद अपने साथियों के साथ सोने चला गया। रात करीब चार बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी मजदूरों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।