चंबल नदी के पुल, उदी (इटावा) पर 26 फरवरी, बुधवार को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। विधायक सरिता भदौरिया के अथक प्रयासों से लगभग 296 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नवीन “सिग्नेचर ब्रिज” एवं यमुना नदी के पुल से चंबल नदी के पुल तक फोर लेन चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 11 बजे संपन्न होगा।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भिंड जिले की सांसद संध्या राय, विधायक नरेंद्र कुशवाह, साथ ही इटावा एवं भिंड जिले के जिलाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह परियोजना न केवल इटावा और भिंड जिले को बेहतर सड़क संपर्क प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी एक नया अध्याय जोड़ेगी।
ए एस सी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ओमवीर ने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने की अपील की है।