जिले के बिठौली थाना क्षेत्र के गोपियाहार गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय युवक पिंटू ने घरेलू कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, पिंटू पुत्र किशोर लंबे समय से पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था। मानसिक दबाव के चलते उसने अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।