थाना क्षेत्र के गांव नगला बली में शुक्रवार दोपहर तीन बजे आपसी विवाद के चलते गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में एक महिला सहित उसके परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। पीड़िता सत्यवती पत्नी विश्राम सिंह ने पड़ोसी शिवकुमार, शनी, शिवा और राधा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सत्यवती का आरोप है कि शुक्रवार दोपहर उक्त नामजद लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जब उनके पति, पुत्रवधू कौशल्या देवी और नाती बचाने आए, तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया, जिससे वे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

