उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला कार्यकारिणी इटावा के क्रम में तहसील भरथना की उपशाखा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अजय यादव को लगातार तीसरी बार तहसील अध्यक्ष चुना गया है।
तहसील सभागार में ताखा तहसील अध्यक्ष राजेश यादव व उपमंत्री की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव में अजय यादव को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी फिर से सौंपी गई, जबकि रामनरेश उपाध्यक्ष, सुंदर सिंह चौहान कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर चतुर्वेदी तहसील मंत्री, नेत्रपाल सिंह उपमंत्री, रितु यादव कोषाध्यक्ष और श्रद्धा कमल ऑडिटर पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराने के बाद तहसील क्षेत्र के लेखपालों ने सभी को फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि वे लेखपालों की समस्याओं के समाधान और संगठन की मजबूती के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

