थाना क्षेत्र के गांव बड़ी फुफई में रहने वाले दिनेश चंद्र के 26 वर्षीय बेटे मोनू दुबे की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उसका इलाज जारी था। परिवारजन उसकी देखभाल में जुटे थे, लेकिन शुक्रवार दोपहर अचानक उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई।परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मोनू को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता समेत अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मोनू घर का मझला बेटा था और परिवार के लोगों को उससे काफी उम्मीदें थीं। उसकी असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और अंतिम संस्कार की तैयारियों में सहयोग दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।