विकासखंड जसवंतनगर के अंतर्गत एक सफाई कर्मचारी को कामकाज में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया।
ग्राम पंचायत सिरहौल के सचिव ने शिकायत की थी कि सफाई कर्मचारी रानी देवी बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित रहती हैं। इसके अलावा, वह स्वयं सफाई कार्य न करके ठेके पर काम करवाती हैं, जिससे गांव में सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है।
शिकायत के आधार पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने मामले की जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। अधिकारी ने बताया कि गांव में गंदगी फैली हुई है और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
लापरवाही के चलते रानी देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने अन्य सफाई कर्मचारियों को भी समय पर ड्यूटी करने और सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।