वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सैफई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार, 17 फरवरी 2025 को थाना सैफई पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को मैनपुरी बाईपास तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान शिवम पुत्र बाबूराम यादव निवासी हेवरा कोठी थाना सैफई, जनपद इटावा (उम्र करीब 19 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस संबंध में मुकदमा संख्या 29/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सैफई, जनपद इटावा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की मुस्तैदी से इस अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव हुई, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा (प्रभारी थाना सैफई), उपनिरीक्षक रामप्रताप सिंह, कांस्टेबल अनुराग और कांस्टेबल परविंद्र कुमार शामिल रहे।जनपद में अपराधियों की धरपकड़ और अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर सैफई पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।