थाना क्षेत्र के ग्राम ककरैया में एक युवक ने शराब के नशे में धुत होकर घर पर चढ़कर गाली-गलौज और अभद्रता की। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित महिला ने मामले की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
महिला का कहना है कि युवक नशे की हालत में घर आया और गाली-गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया, तो युवक ने अभद्रता भी की। परिवार के अन्य सदस्यों के बीच-बचाव करने पर युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान महिला ने पुलिस को फोन कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव में पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।