थाना क्षेत्र के अंबेडकर मोहल्ले में गुरुवार देर रात तेंदुए ने दहशत फैला दी। करीब ढाई बजे तेंदुआ डॉ. हिम्मत सिंह के प्लॉट में बने पशुबाड़े में घुस गया और एक बकरी को मार डाला। इस घटना से इलाके में भय का माहौल बन गया है।
परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह बकरी को अपना शिकार बना चुका था। तेंदुए की मौजूदगी से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोग सहमे हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही चकरनगर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन दरोगा सूर्यकांत शुक्ला ने तेंदुए के पद चिह्न की पुष्टि की और कहा कि वन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है।
वन विभाग की टीम ने बताया कि पीड़ित पशुपालक को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।