भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- पत्नी-बच्चों सहित उर्स का मेला देखने गये मुस्लिम परिवार के घर में उस समय हाहाकार के साथ कोहराम मच गया। जब अज्ञात कारणों के चलते उनके घासफूस के बंगले में लगी भीषण आग ने घर गृहस्थी का सारा सामान, अनाज सहित एक इंजन जलाकर राख कर दिया। बमुश्किल ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से धधकती आग पर काबू पाया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल को अग्निकाण्ड की सूचना दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम गंसरा में सोमवार की सांय करीब चार बजे हनीफ अली पुत्र रसीद अली के परिवार में उस समय हाहाकार के साथ कोहराम मच गया। जब उनका परिवार उर्स का मेला देखने गया था। पीडित हनीफ अली ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सोमवार की सुबह उर्स मेला में गया था।

धधकती आग व तेज धुंआ देखकर अचानक ग्रामीणों द्वारा उसे फोन पर सूचना दी गई कि अज्ञात कारणों के चलते उसकी घासफूस की झोपडी में भीषण आग लग गई है। वैसे ही आनन-फानन में हम लोग घटनास्थल अपने घर पर पहुँचे, इस बीच धधकती आग ने उसकी घर गृहस्थी का सारा सामान, इंजन, चारपाई, गेहूं, भूसा आदि जलाकर राख कर दिया। जबकि उसके जानवर बंगला के बाहर बंधे थे, जो पूर्णतया सुरक्षित हैं। बमुश्किल ग्रामीणों द्वारा समर सेविल आदि निजी संसाधनों से धधकती आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना से पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत करा दिया गया है।


