पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से राजस्थान से चोरी की गई एक बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ एक अहम कदम उठाया गया है।
रविवार को किसान बाजार रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी तीन संदिग्ध युवक बाइक पर आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोककर कागजात मांगे, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जब पुलिस ने गहराई से पूछताछ की, तो आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बाइक राजस्थान के थाना बागरू क्षेत्र से चोरी की थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमन (19), निवासी मोहल्ला मनिहारन, थाना करहल, मैनपुरी, अनस (18), निवासी नगला रते, बरनाहल रोड, थाना करहल, मैनपुरी हैं। पुलिस अब इन आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके द्वारा की गई चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सके।