शुक्रवार रात लगभग 11 बजे कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आशीष कुमार (35) बाइक पर सवार होकर जसवंतनगर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे मलाजनी के समीप नदिया पुल के पास पहुंचे, सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की तेज लाइट उनकी आंखों में पड़ी, जिससे उन्हें अंधेरा छा गया।
अंधेरे के कारण आशीष कुमार अपना नियंत्रण खो बैठे और बाइक सहित डिवाइडर से टकरा गए। इस हादसे में आशीष कुमार घायल हो गए, जबकि उनकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने के बाद उपनिरीक्षक ललित कुमार चतुर्वेदी ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।