महेवा ब्लॉक के सेक्टर पहाड़पुर के तहत गांव वीरपुर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बब्लू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा शुरू किए गए पीडीए अभियान की सराहना की और कहा कि यह कार्यक्रम गांव-गांव जाकर लोगों से सीधी बातचीत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
सपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीडीए की शुरुआत की है, जिससे भाजपा बौखला गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को संविधान और शिक्षा से वंचित रखना चाहती है, ताकि वे अपने अधिकारों को समझ न सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बावा कृष्ण गोपाल ने की, और इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रवींद्र शुक्ला, नवनीत पाल लालू, जिला पंचायत सदस्य दीपांशु गौतम, जयप्रकाश दोहरे और कार्यक्रम संयोजक व सेक्टर प्रभारी धीर सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे।