उदी। भारतीय स्टेट बैंक (क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय) मुख्य शाखा ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत बढ़पुरा विकास खंड के पछायगांव स्थित महात्मा गांधी सैनिक इंटर कालेज की मेधावी बालिकाओं को साइकिल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में 11वीं की छात्रा वंदना राजपूत, वर्षा और सातवीं की छात्रा डौली सहित अन्य मेधावी छात्राओं को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मिथिलेश कुमार, मुख्य प्रबंधक नवनीत राठौर, प्रबंधक मानव संसाधन हेमन्त धानविक और अवकाश प्राप्त प्रबंधक प्रतिमा शंकर दीक्षित द्वारा साइकिल प्रदान की गई।
यह पहल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने और उनके शिक्षा के प्रति उत्साह को बढ़ावा देने के लिए की गई है। एसबीआई की यह पहल मेधावी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है।