भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- होली प्वाइण्ट एकेडमी में बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य पर 3-5 वर्ष के 45 बच्चों का विद्यारम्भ (प्रवेश) संस्कार रंगारंग सांस्कृतिक समारोह एवं हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। सभी बच्चों से लिखे हुए “ऊँ“ अक्षर पर चावल लगवाकर एवं हस्तछाप, माला पहनाकर विद्यालय निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने पुष्पवर्षा करके अभिनंदन किया।
इस अवसर पर वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ सभी ने सामूहिक रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आरती की। छोटे-छोटे नन्हे बच्चों ने मनमोहक अंदाज में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 पाण्डेय ने कहा कि इस सांस्कृतिक समारोह के जरिए बालक के मन में ज्ञान प्राप्ति के लिए उत्साह उत्पन्न किया जाता है। समारोह में यश प्रताप सिंह, दीपाली, दिव्या, दिव्यांशी सहित 45 बालक-बालिकायें अपने अभिभावकों के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान अनुराधा पाठक, मेघा शर्मा, नीरजा दुबे, निधि वर्मा, शानू वर्मा, दिव्या तिवारी, सोनू दुबे, प्रिया यादव, कोमल पोरवाल, शालिनी भदौरिया, रिया विश्नोई, रीना शर्मा, सलोनी पोरवाल, श्रेया श्रीवास्तव, दामिनी दीक्षित, अंजलि गुप्ता, सुष्मिता पोरवाल, प्रियंका शुक्ला, अनुराधा दुबे, अनिकेत चतुर्वेदी, आर्यन दीक्षित आदि का विशेष सहयोग रहा।

