दावत से लौट रहे युवक ने मारपीट का आरोप लगाते हुए गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सालिमपुर गांव निवासी पीड़ित राहुल यादव ने पुलिस को तहरीर में बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे वह दावत में शामिल होकर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में गांव के ही दीपक ने किसी पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित राहुल ने बताया कि इस मारपीट में उसके सिर और अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

