जसवंतनगर। कस्बे के धनुआ गांव निवासी फूलन देवी (भतीजे की पत्नी) 19 जनवरी को घर से जसवंतनगर बाजार के लिए निकली थी, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने कई स्थानों पर तलाश की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला।
परिवार के प्रयासों के बाद भी जब महिला नहीं मिली, तो हरीशंकर ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और शिवशंकर यादव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।