भरथना: क्षेत्र के बनामई गांव निवासी रामब्रेस ने स्थानीय थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर, 2024 को सुबह 11 बजे जब वह अपने खेत की रखवाली कर रहे थे, उसी दौरान गांव के ही तीरथ सिंह, अनिल कुमार, जितेंद्र और हिमांशु लाठी-डंडे लेकर आए और जबरन खेत की मेड़ तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया। जब रामब्रेस ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित के अनुसार, आरोपी पहले भी कई बार उनके खेत की मेड़ तोड़ चुके हैं। उन्होंने इस संबंध में थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मजबूरन उन्हें एसएसपी को रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र भेजना पड़ा। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

