भरथना थाना क्षेत्र के सरावा गांव में राष्ट्रीय पक्षी सारस की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की सुबह गांव में चार सारस मरणासन्न अवस्था में पाए गए, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दो अभी भी बेहोशी की हालत में हैं।
पिछले चार दिनों से लगातार गांव के विभिन्न हिस्सों में मृत सारस मिलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, इन पक्षियों को शिकारियों द्वारा निशाना बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है। आरोप है कि शिकारी इन पक्षियों को मारने के लिए नशीली और जहरीली दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही ऊसराहार वन रेंज के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों सारसों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा। जहां दो सारसों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि लगातार सारस मृत मिल रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। पूर्व ग्राम प्रधान रमाकांत निवारी ने भी इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि यह स्थिति गंभीर है।

