उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीएमएस) सैफई में मंगलवार को राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत चल रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. डॉ. पीके जैन ने की। इस बैठक में केजीएमयू के एनटीईपी जोनल टास्क फोर्स चेयरमैन प्रो. डॉ. सूर्यकांत और यूपीयूएमएस के एनटीईपी स्टेट टास्क फोर्स वाइस चेयरमैन प्रो. डॉ. आदेश कुमार भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नहा द्वारा 7 दिसंबर को शुरू किए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असुरक्षित आबादी में तपेदिक (टीबी) के मामलों की पहचान करना, समय पर निदान और बेहतर उपचार सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में तपेदिक के मामलों की पहचान और उनका उपचार किया जा रहा है।
बैठक में अधिकारियों ने अभियान की प्रगति की समीक्षा की और आगामी योजनाओं पर चर्चा की। कुलपति प्रो. डॉ. पीके जैन ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक मेहनत करने की अपील की और सभी को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए।