भरथना, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अभी से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए लोगों से संपर्क में रहें और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम करें।
प्रांशुदत्त द्विवेदी बकेवर क्षेत्र में एक पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। युवा मोर्चा भरथना मंडल अध्यक्ष सुमेध अवस्थी की अगुवाई में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे स्थित पक्के ताल के पास प्रांशुदत्त द्विवेदी का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मृत्युंजय चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष नितिन ऋषिश्वर, विशाल कौशल, नवनीत गुप्ता, विशाल तिवारी सहित कई युवा पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि समय रहते चुनावी तैयारियां शुरू करें और पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करें।

