सैफई चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज हैक्रा में चल रहे एनसीसी के सहयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर आगरा के डिप्टी कमांडेंट कर्नल प्रभात कुमार मित्रा ने किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण क्षेत्रों का निरीक्षण किया और कैडेट्स की भोजन व्यवस्था सहित उनकी प्रशिक्षण प्रक्रिया को भी देखा।
कर्नल प्रभात कुमार मित्रा ने ऑफिस एरिया, कैप एरिया, प्रशिक्षण एरिया व लाइन लिविंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कैडेट्स से उनकी मेहनत, संघर्ष और सीखी गई बारीकियों के बारे में पूछा और उन्हें आगामी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता कर रहे कर्नल सुधांशु द्विवेदी, बटालियन के सूबेदार मेजर बाबू सिंह तंवर, सूबेदार मेक बहादुर थापा, विश्व कुमार, देवेंद्र सिंह, वीतराम और कंपनी हवलदार मेजर विजयंत सिंह चौहान, भुवेद्र सिंह, शुभन गुरुग, सरवन सिंह, अनिल कुमार सिंह, मित्र बहादुर सुरुंग सहित अन्य एनसीसी अधिकारियों ने कैडेट्स को प्रशिक्षण में उत्कृष्टता की दिशा में मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर मेजर अवधेश कुमार, कैप्टन अजय यादव, लेफ्टिनेंट सुनील सेंगर, लेफ्टिनेंट प्रशांत कमल, चौफ अफसर अरशद मालिक, फर्स्ट अफसर अपर बहादुर, थर्ड अफसर रामविलास, सीटीओ अनिकेत दानिश, रंजीत चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस शिविर में भाग ले रहे कैडेट्स ने अपनी प्रशिक्षण में की गई मेहनत और कड़ी मेहनत के दौरान सीखी गई बारीकियों का साझा किया। कर्नल प्रभात कुमार मित्रा ने कैडेट्स की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी मेहनत से बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी।