भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- सद्भावना साहित्य परिषद भरथना के तत्वाधान में आगामी 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को अपरान्ह्र 12 बजे से कस्बा के सरोजनी रोड स्थित जय वाटिका में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी परिषद के अध्यक्ष रामनरेश पोरवाल व सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि उक्त कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा व विशिष्ट अतिथि राजकुमार गुप्ता एड0, नीलम राय वर्मा उपस्थित रहेगीं। साथ ही कविगण के0के0 अग्निहोत्री कानपुर, डा0 नीरज पाण्डेय रायबरेली, कुमार सूरज कानपुर, डा0 पूनम चौहान मुरादाबाद, पूजा मिश्रा अयोध्या, लवलेश यदुवंशी प्रतापगढ, हरनाथ सिंह चौहान झाँसी, डा0 एस0के0 श्याम कानपुर आदि वीर, श्रृंगार, हास्य रस पर आधारित अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से काव्यप्रेमियों को साहित्यिक यात्रा करवायेगें। पदाधिकारी द्वय ने नगर व क्षेत्र के समस्त साहित्यप्रेमियों से निश्चित स्थान व निर्धारित समय पर पहुँचने की अपील की है।

